Virus से पालतू जानवरों का ऐसे करें बचाव | Safety Tips For pet animals | Boldsky

2020-04-07 166

Till now it was believed that the virus is a disease spreading only from humans to humans, so animals are safe from it. But the first such case has been reported in America, in which a tiger has been found infected with virus.After this case, once again the debate has started as to whether the corona virus can spread from humans to animals and how much danger is this virus to the pets?

अभी तक यह माना जा रहा था कि वायरस सिर्फ इंसानों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी है, इसलिए जानवर इससे सुरक्षित हैं। मगर अमेरिका में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक टाइगर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। ये इंसानों से जानवरों में वायरस के फैलने का पहला मामला है। इस मामले के बाद एक बार फिर से ये बहस शुरू हो गई है कि क्या कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में फैल सकता है और पालतू जानवरों को इस वायरस से कितना खतरा है?

#Virus #Safetytips #precautionspetanimals